3,050mAH बैटरी के साथ भारत में लांच हुअा CENTRIC L3 स्मार्टफोन

  • 3,050mAH बैटरी के साथ भारत में लांच हुअा CENTRIC L3 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, January 9, 2018-11:37 AM

जालंधरः भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैंट्रिक ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन CENTRIC L3 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 6,794 रुपए रखी है। वहीं, यह फोन भारत में ऑफलाइन मार्केट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

 

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ Mali T720 GPU दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही CENTIC L3 स्मार्टफोन में gesture कंट्रोल, लाइट, Proximity और Tri-axial Acceleration सेंसर भी दिया गया है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,050एमएएच की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ड्यूल सिम की सुविधा दी गई है।  

 


Latest News