CES 2018: Sennheiser ने वायरलेस ईयरबड किए लांच

  • CES 2018: Sennheiser ने वायरलेस ईयरबड किए लांच
You Are HereGadgets
Wednesday, January 10, 2018-10:07 AM

जालंधरः लॉस वेगास में चल रहे कंस्यूमर इलैक्ट्रॉनिक शो (CES) 2018 में Sennheiser ने अपना नया ब्लूटुथ डिवाइस CX 6.00BT ईयरबड पेश कर दिया है।  इसमें आप एक साथ दो डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। ऐसे में नए डिवाइस में भी शानदार आॅडियो क्वालिटी की सुविधा मिलेगी। कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 6,400 रुपए रखी गई है।  

 

इसके अलावा Sennheiser ने अपने नए ईयरबड CX 6.00BT को एप्पल के BeatX इन ईयर हैडफोन के समान डिजाइन किया है। CX 6.00BT में नया फीचर two ear-canal earbuds दिया गया है जो एक केबल से कनेक्ट होते हैं और इसमें आपकी गर्दन के पीछे जाता है, यह काफी हद तक Google Pixel buds के समान दिखाई देता है।

 

वहीं, बता दें कि कंपनी ने एक और हेडफोन HD 820 को भी लॉन्च किया है जो कि इसी साल गर्मियों में सेल के लिए आएगा। Sennheiser HD 820 हैडफोन की कीमत लगभग 1,52,400 रुपए है।
 
 
 


Latest News