चीता मोबाइल ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया शॉर्ट वीडियो एप्प

  • चीता मोबाइल ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया शॉर्ट वीडियो एप्प
You Are HereGadgets
Thursday, December 14, 2017-10:12 AM

जालंधरः इंटरनेट कंपनी चीता मोबाइल ने मंगलवार को अपना नया सोशल वीडियो एप्प चीज लांच कर दिया है, जो यूजर्स को 17 सेकेंड्स तक के शॉर्ट वीडियोज को बनाने, शेयर करने एवं उन्हें डिस्कवर करने में सक्षम बनाता है। बता दें कि यह एप्प लाइव फिल्टर्स, वॉयस चेंजर्स, स्टिकर्स और म्यूजिक को पेश करता है।

 

चीज एप्प पर एडिटिंग टूल्स यूजर फ्रेंडली हैं और पहली बार वीडियो बना रहे लोगों के लिये इसका इस्तेमाल करना आसान है। इसमें प्लेबैक स्पीड को काटने-छांटने, कट करने, मर्ज करने और ऐडजस्ट करने के लिए एडिटिंग टूल लगे है। इस एप्प में डांस ऑफ अॉप्शन भी मौजूद है जो गेंम की तरह ही है।‘डांस ऑफ’ यूजर परफॉर्मेंस को पहचानने के लिये फ्रंट-फेसिंग कैमरा और इमेज सेंसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। 


Latest News