सुरक्षा कारणो को लेकर चीन ने बैन की 13,000 से ज्यादा वेबसाइट्स

  • सुरक्षा कारणो को लेकर चीन ने बैन की 13,000 से ज्यादा वेबसाइट्स
You Are HereGadgets
Monday, December 25, 2017-5:37 PM

जालंधर- चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने बताया है कि साल 2015 से अब तक नियम-कानूनों का हवाला देते हुए चीन ने 13,000 से ज्यादा बेबसाइट्स को बंद कर दिया है। सरकार का कहना है कि विश्व के सभी देश इंटरनेट को रेगुलेट करते हैं और सरकारी नियम राष्टीय सुरक्षा और समाजिक स्थायित्व सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं ताकि पॉर्नोग्रफी और हिंसक कॉन्टेंट पर रोक लगाई जा सके। 


वेबसाइट बंद करने के अलावा 10 करोड़ अकाउंट्स भी बंद कर दिए हैं। हालांकि इसके बारे डीटेल्स तो नहीं दी गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन अकाउंट्स में अधिकांश सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बंद किए गए होंगे। चीन की संसद की एक स्टेंडिंग कमिटी ने बताया है कि इसके जरिए सरकार ने ऐसी वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोक लगाई है जिनमें पॉर्नोग्रफी और हिंसक कॉन्टेंट था। 


बता दें कि जून में चीनी सरकार ने एक सख्त साइबर सिक्योरिटी लॉ लागू किया था जिससे यह बहस चालू हो गई थी इस विवादास्पद कानून से विदेशी बिजनस ग्रुप्स के लिए देश में काम करना कठिन हो जाएगा।


Latest News