फेसबुक में बहुत तेजी से फैल रहा है Digmine मैलवेअर

  • फेसबुक में बहुत तेजी से फैल रहा है Digmine मैलवेअर
You Are HereGadgets
Tuesday, December 26, 2017-3:26 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक मेसेजर के जरिए साउथ कोरिया में एक मैलवेअर बहुत तेजी से फैल रहा है। 'डिग्माइन' (Digmine) नाम के इस मैलवेअर के बारे में तोक्यो की साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी ट्रेंड माइक्रो ने चेतावनी जारी की है। बता दें कि यह मैलवेअर केवल इसके डेस्कटॉप या वेबब्राउजर वर्जन को ही प्रभावित करता है।

 

बता देें कि डिग्माइन में फाइल विडियो फाइल की तरह दिखती है लेकिन वास्तव में यह एक ऑटोइट एक्जिक्युटेबल स्क्रिप्ट होती है। अगर किसी यूजर का फेसबुक अकाउंट अपने आप लॉगइन होने के लिए सेट किया गया है तो डिग्माइन फेसबुक मेसेंजर से फाइल का लिंक यूजर के फ्रेंड्स को भेज देता है। यह फंक्शनैलिटी कोड कमांड-ऐंड-कंट्रोल (सीऐंडसी) सर्वर से पुश किया जा रहा है, जिससे यह अपडेट हो जाता है।वहीं, यह डिग्माइन ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर को प्रभावित करता है। 

 

इस मैलवेअर से कंप्यूटर में अपने आप इंस्टालिंग और रजिस्ट्रेशन जैसे कमांड भी अपने आप चालू हो सकते हैं। यह सर्च करके क्रोम को लांच करता है और अपने आप स्पैम वाले ब्राउजर को लोड कर देता है। एक्सटेंशन केवल क्रोम वेब स्टोर से ही लोड और होस्ट किया जा सकता है।


Latest News