जल्द ही भारत में लांच होगा Gionee S11 स्मार्टफोन

  • जल्द ही भारत में लांच होगा Gionee S11 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, January 10, 2018-5:12 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन  Gionee S11 को लांच कर सकती है। वहीं, अब Gionee ने आधिकारिक टीजर जारी कर भारत में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के लांच के बारे में बताया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की डेट के बारें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। कीमत की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को चीन में लगभग 17,500 रुपए और भारत में 20,000 रुपए की कीमत के साथ पेश कर सकती है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99-इंच का बेजल-लैस फुल व्यू डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio P30 SoC प्रोसैसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,410एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नौगट पर आधारित Amigo 5.0 पर चलेगा। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4 कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 16-मेगापिक्सल के साथ 5-मेगापिक्सल का एक प्राइमरी डुअल कैमरा दिया गया है, जो आपको ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ मिलेगा। वही, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
 

 


Latest News