हैकर्स ने बनाई Amazon की फेक वेबसाइट: रिपोर्ट

  • हैकर्स ने बनाई Amazon की फेक वेबसाइट: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Monday, November 27, 2017-7:09 PM

जालंधर- इंटरनेट पर हैकिंग संबंधी एक नई खबर सामने अाई है जिसमें बताया जा रहा है कि हैकर्स ने फेक अमेजन वेबसाइट बना ली है। जब भी यूजर्स गूगल पर अमेजन सर्च कर रहे हैं, तो वह फेक वेबसाइट पर जा रहे हैं। यूजर्स के साथ ऐसा अमेज़न की ब्लैक फ्राइडे सेल के कुछ दिन पहले से होना शुरू हुआ है।

 

वहीं कुछ गूगल यूजर्स ने सर्च इंजन पर अमेज़न को सर्च किया, तो उनको एक विज्ञापन दिखा जो उन्हें स्कैम वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर रहा था। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस तरह के मामले पिछले शुक्रवार रात से नजर आए। 


बता दें कि जो यूजर्स अमेज़न के इस फेक विज्ञापन पर क्लिक कर रहे थे, वो अपने आप ही एक एप्प पर रिडायरेक्ट हो रहे थे, जो फेसबुक पेज पर चल रहा था। इसके बाद गूगल ने कहा है कि इस विज्ञापन ने पॉलिसीज और नियमों को उल्लंघन किया है, इसलिए इसको हटा दिया गया है।
 


Latest News