जल्द ही भारतीय यूजर्स को मिलेगें एकदम देसी इमोजी और स्टिकर

  • जल्द ही भारतीय यूजर्स को मिलेगें एकदम देसी इमोजी और स्टिकर
You Are HereGadgets
Sunday, January 21, 2018-12:56 PM

जालंधरः सोशल मीडिया पर जो इमोजी मिलते है उन्हें विदेशी कंपनियों द्वारा ग्राहको के लिए तैयार किया जाता है। जिसके बाद इन इमोजी का इस्तेमाल भारतीय यूजर्स करते है। वहीं, अब खबरे अा रही है कि कुछ ही दिनों में एेसे इमोजी और स्टिकर्स आने वाले हैं, जो एकदम देसी होंगे। इसके अलावा इन इमोजी में अापको  भांगड़ा डांसर्स, ताज महल, स्पीडिंग ऑटो रिक्शा और पानी पुरी बेचने वालों के GIF मिलेंगे। इसमें 'बधाई हो' जैसे मेसेज भी इनबिल्ट इमोजी के साथ मिलेंगे। 
 


वहीं, बॉबल कीबोर्ड के सीईओ का कहना है कि लोग अपने हिसाब से ही इमोजी बना लेते है। भारत में क्रिकेट, सिनेमा और चुनाव संबंधित इमोजी खूब चलते हैं इसलिए देसी इमोजी भी इन्हीं पर बेस्ड होंगे। इसके अलावा एक और स्टार्टअप इमोजिफाई ने फिल्मों के डायलॉग्स, स्लैंग और मुहावरेों पर इमोजी बनाए बैं। इसमें लगभग एक लाख टैम्पलेट्स हैं, इन्होंने सनी लियोनी संग करार भी किया है। जिससे सनी की तस्वीरों को इमोजी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके। 
 


Latest News