होमकिट vulnerability फिक्स के साथ रोलआउट हुआ iOS 11.2.1

  • होमकिट vulnerability फिक्स के साथ रोलआउट हुआ iOS 11.2.1
You Are HereGadgets
Thursday, December 14, 2017-2:29 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने 10 दिन पहले ही iOS 11.2 अपडेट जारी किया था, जिसके बाद कंपनी ने एक और अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए iOS 11.2.1 को compatible डिवाइस के लिए रोलआउट कर दिया है। वहीं, इस अपेडट से कुछ bugs को फिक्स किया जा रहा है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि iPhones और iPads के लिए इस अपडेट का साइज 70एमबी है। यह bug संभावित रूप से एक perpetrator को किसी के भी कनेक्टेड डिवाइस जैसे लाइट और thermostats को एक्सेस कर सकता है। वहीं, इस लेटेस्ट अपडेट के साथ एप्पल ने इस vulnerability को फिक्स कर दिया है। बता दें कि इस अपडटे में ऑटो फोक्स समस्या को भी फिक्स किया गया है, जो कुछ यूजर्स के लिए iOS 11.2 में अपडेट करने के लिए क्रॉप हुआ था। 

रिपोर्ट के अनुसार, इस समस्या को iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X यूजर्स द्वारा देखा गया था। इस अॉपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के लिए यूजर्स को Settings -> General -> Software Update पर जाना होगा। जिसके बाद अाप अपने डिवाइस को वाई-फाई से कनेक्ट करें और अपडेट प्रोसेस के दौरान पावर सॉकेट से भी कनेक्ट रखे।  
 


Latest News