कल 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Honor 9 Lite स्मार्टफ़ोन

  • कल 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Honor 9 Lite स्मार्टफ़ोन
You Are HereGadgets
Saturday, January 20, 2018-11:54 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी अॉनर ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Honor 9 Lite को हाल ही में लांच किया था। बता दें कि स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिप्कार्ट के माध्यम से 21 जनवरी 2018 को Midnight 12 बजे से सेल के लिये उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लिए इस सेल के लिए लगभग 4 मिलियन लोगों ने अपना इंटरेस्ट दर्ज किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 32GB वेरिएंट और 64GB वेरिएंट में पेश किया है, जिनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपए और 14,999 रुपए है।


 
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.65 इंच की डिस्प्ल दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल्स है। इसमें HiSilicon Kirin 659 SoC प्रोसेसर के साथ क्लॉक 2.36GHz दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।
 


कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट और ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। जिसमें 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा है। रियर कैमरा में PDAF ऑटोफोकस और LED फ्लैश मौजूद है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर आधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टपोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ, GPS/ A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और micro-USB के साथ OTG सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। 


Latest News