आज रात 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Honor View10 स्मार्टफोन

  • आज रात 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Honor View10 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, January 7, 2018-11:33 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी हॉनर ने हाल ही में अपने Honor View10 स्मार्टफोन को लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 29,999 रुपए रखी थी। वहीं, अाज यह स्मार्टफोन 8 जनवरी रात 00:00 Hrs को एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस डिवाइस के लिए यूजर्स पहले ही रजिस्टर कर सकते हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन पर अमेजन इंडिया पर कुछ ऑफर्स भी उपलब्ध है। अगर  आप 8 जनवरी से 10 जनवरी तक ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इंस्टेंट 1,500 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160×1080पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 970 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोर बढ़ाया जा सकता है।
 

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी 16-मेगापिक्सल का RGB color सेंसर और सेकेंडरी 20-मेगापिक्सल monochrome सेंसर उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटुथ, जीपीएस, एनएफसी और 4जी एलटीई दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 Oreo आधारित EMUI 8.0 पर कार्य करता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,750एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 


Latest News