Friday, January 12, 2018-10:13 PM
जालंधर- ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने वीबो पर एक पोस्ट को शेयर किया है जिसमें कंपनी ने अपने एक नए स्मार्टफोन को लांच करने की जानकारी दी है। इस पोस्ट में कंपनी ने फैंस से 'save the date' के साथ उनसे अपनी 'आंखें (Eye)'खोलकर रखने को भी कहा है। माना जा रहा है कि एचटीसी 15 जनवरी को चीन में एचटीसी यू11 आईएस स्मार्टफोन लांच करने वाली है।

कीमत
जानकारी के मुताबिक की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 32,400 रुपए) होगी और स्मार्टफोन को ब्लैक, सिल्वर और रेड कलर वेरियंट में देखा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
अब तक की मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि HTC के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6 इंच फुल एचडी, प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652, रैम 4 जीबी, इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट और 3930 एमएएच बैटरी दी जाएगी।इसके अलावा इस फोन में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, कैमरे के ठीक नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।