Wednesday, November 1, 2017-4:17 PM
जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC अपने फ्लैगशिप डिवाइस HTC U11 प्लस और मिड-रेंज स्मार्टफोन U11 लाइफ को लांच करने की पूरी तैयारियां कर चुका है। कंपनी इन स्मार्टफोन को 2 नवंबर यानी कल लांच करने वाली है। लांच से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन्स का एक हैंड्स-ऑन वीडियो देखा गया है जिससे इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है। जिसमें ये भी बताया गया है कि HTC U11 प्लस की स्विजरलैंड में कीमत 849 स्विस फ्रैंक यानी लगभग 54,892 रुपए होगी। वहीं HTC U11 लाइफ 349 स्विस फ्रैंक यानी लगभग 22,564 रुपए की कीमत के साथ पेश होगा।
HTC U11 प्लस में 5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 2560 पिक्सल्स होगा। फोन में 4 या 6 जीबी रैम व 64 या 128 जीबी स्टोरेज होगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3830 एमएएच की बैटरी दी गई है।
HTC U11 Life की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0 और एज सेंस फ़ीचर भी होने की उम्मीद है। एचटीसी अपने एचटीसी यू11 लाइफ का एक एंड्रॉयड वन वेरिएंट भी पेश करेगी। फोन को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।