आॅटो एक्सपो में लांच हो सकती है होंडा की यह शानदार कार

  • आॅटो एक्सपो में लांच हो सकती है होंडा की यह शानदार कार
You Are HereGadgets
Sunday, January 21, 2018-4:10 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी होेंडा जल्द ही भारत में 2018 Honda Jazz facelift को लांच करने वाली है। कंपनी अपनी इस कार को आॅटो एक्सपो में लांच कर सकती है। इस कार को कई नए फीचर्स से लैस किया है जिससे यह कार पहले से ज्यादा शानदार हो गई है। बताया जा रहा है कि इस कार की कीमत 6 लाख रुपए से 9.4 लाख रुपए तक हो सकती है।

 

फीचर्स 

2018 Honda Jazz facelift में 1.2 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का i-DTEC डीजल इंजन का आॅप्शन मिलेगा। पेट्रोल इंजन 87 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि डीजल इंजन 98 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

 

इसके अलावा नई अमेज के इंटीरियर में मौजूदा मॉडल के मुकाबले अच्छे मेटेरियल का उपयोग किया जाएगा और इसके डैशबोर्ड का डिजाइन भी पहले से आकर्षक होगा। होंडा इसके केबिन का स्पेस थोड़ा ज्यादा बढ़ाएगी ताकि मारुति डिजायर को अपने सेगमेंट में कड़ी चुनौती दे सके।


Latest News