इंस्टाग्राम जल्द अपने यूजर्स के लिए पेश करेगा नया फीचर

  • इंस्टाग्राम जल्द अपने यूजर्स के लिए पेश करेगा नया फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, November 14, 2017-2:27 PM

जालंधरः फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम आए दिन अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई नया फीचर पेश करती रहती है, जो यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वहीं, अब इंस्टाग्राम अपने मेन फीड में बड़े बदलाव करने वाला है। फोटो-शेयरिंग सोशल प्लेटफॉर्म पर यूजर को हैशटैग फॉलो करके सर्चिंग करने की सुविधा उपलब्ध होने वाली है। जिसके बाद यूजर्स के लिए हैशटैग की मदद से इंस्टाग्राम पर कुछ भी सर्च करना बेहद ही आसान हो जाएगा। फिलहाल कंपनी द्वारा इस फीचर पर टेस्टिंग की जा रही है और उम्मीद है कि आने वाले समय में आपको जल्द ही यह फीचर देखने व उपयोग करने को मिलेगा।

 

जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर यूजर्स को हैशटैग की मदद से सर्च करने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के जरिए यूजर हैशटैग की मदद से कोई भी फोटो या कंटेट सर्च कर सकेंगे। बता दें कि यदि आप इंस्टाग्राम पर ‘कैट’ और ‘चीज’ की फोटो देखना चाहते हैं और सीधे उसे अपने न्यूज फीड में जोड़ना चाहते हैं, तो आप सिर्फ हैशटैग के साथ कैट (#cats) या हैशटैग चीज (#cheese) के साथ सर्च करने की जरूरत है। बता दें केि यह फीचर सिर्फ टॉप पोस्ट और तुरंत उपलब्ध हुई स्टोरीज के लिए ही होगा। 


Latest News