भारत में Kawasaki ने रिकॉल की अपनी यह बाइक, जानें डिटेल

  • भारत में Kawasaki ने रिकॉल की अपनी यह बाइक, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Thursday, November 30, 2017-5:02 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी Z900 बाइक को रिकॉल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस रिकॉल के पीछे बाइक के पिछले सस्पेंशन की टाइ-रॉड ब्रैकेट में कुछ खराबी का अाना है। वहीं कावासाकी की बिना एबीएस वाली बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 7.68 लाख रुपए है और एबीएस के साथ दिल्ली में बाइक की एक्सशोरूम कीमत 9 लाख रुपए है।


कावासाकी ने कहा कि बाइक चलाते वक्त टाइ-रॉड फ्रेम के छेद को नुकसान पहुंच सकता था जिससे बाइक को रोड पर चलाते या मोड़ते समय पिछला सस्पेंशन काम करना बंद कर देता। यह चालक के लिए न सिर्फ असुविधानजक था, बल्कि खतरनाक भी है। 


बता दें कि कंपनी ने कहा है कि बाइक के पिछले सस्पेंशन की मरम्मत और इसे ज़रूरत पड़ने पर इसे बदलने का काम पूरी तरह से फ्री में करेगी और यह सुविधा भारत की सभी कावासाकी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।


Latest News