Lenovo के इस स्मार्टफोन पर मिल रहे है कई अाकर्षक अॉफर

  • Lenovo के इस स्मार्टफोन पर मिल रहे है कई अाकर्षक अॉफर
You Are HereGadgets
Monday, November 20, 2017-11:01 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने हाल ही में अपने बजट स्मार्टफोन के8 प्लस स्मार्टफोन को लांच किया था। वहीं, अब इस स्मार्टफोन पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट कई आकर्षक ऑफर दे रही है।  Lenovo K8  Plus स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम वेरिएंट पर 1,000 रुपए की छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट से लेनोवो के8 प्लस का 3 जीबी रैम वेरिएंट 10,999 रुपए की जगह अब 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट 11,999 रुपए की जगह 10,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा दोनों हैंडसेट पर क्रमशः 9,000 रुपए व 10,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। 

 

लेनोवो K8 Plus की स्पेसिफिकेशनः

लेनोवो K8 Plus में 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में दो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा दी गई है।


फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें आपको 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है। 

 
फोन को पावर देने के लिए फोन में 4,000एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है यह बैटरी यूजर्स को दो दिन का पावर बैकअप देगी। लेनोवो K8 Plus एंड्राइड नौगट 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। वहीं, कंपनी ने अंत में K8 स्मार्टफोन के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही यह फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। 
 


Latest News