गेमिंग के शौकीनों के लिए एलजी ने लांच किया नया अल्‍ट्रावाइड मॉनीटर

  • गेमिंग के शौकीनों के लिए एलजी ने लांच किया नया अल्‍ट्रावाइड मॉनीटर
You Are HereGadgets
Friday, December 22, 2017-12:28 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रोनिक कंपनी LG ने अपना नया गेमिंग अल्‍ट्रावाइड मॉनीटर लांच कर दिया है। यह मोनिटर अापको हार्डवेयर गेम के ग्राफ्रिक्‍स को ज्‍यादा स्‍मूद रन कराने में मदद करता है। LG 34UC79G नाम के नए मॉनीटर में आपको 16:9 की स्‍क्रीन मिलती है जिसमें बेहतरीन ग्राफ्रिक्‍स सपोर्ट दिया गया है। 

 

मोशन ब्‍लर रिडक्‍शनः

इस अल्‍ट्रावाइड गेमिंग मॉनीटर में 1ms मोशन ब्‍लर रिडक्‍शन फीचर दिया गया है जिसकी मदद से तस्‍वीरों में के बीच में आने वाले ब्‍लिंग की वजह से जो पिक्‍चर क्‍वालिटी में फर्क पड़ता है। 
   
 

अल्‍ट्रावाइड स्‍क्रीनः

इसमें 21:9 की अल्‍ट्रावाइड स्‍क्रीन दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1080 पिक्‍सल है। जिसके साथ 144Hz रिफ्रेशन रेट इसमें एक्‍सपीरियंस को स्‍मूद बनाता है। एलजी के 34UC79G में कई दूसरे गेमिंग से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं जैसै क्रॉस हेयर, ब्‍लैक स्‍टेबलाइजेशन और डायनमिक एक्‍शन सिंग शामिल है। 

 

रिफ्रेशन रेटः

इस गेमिंग मोनिटर में 50Hz से लेकर 144Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है।  इसके अलावा इसे जरूरत पड़ने पर 165Hz तक ओवर लॉक यानी बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं, इसमें ट्रैडीशनल मॉनीटर के मुकाबले जो आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट देते हैं एलजी 34UC79G में आपको दुगना रिफ्रेश रेट मिलता है।
 


Latest News