हुवावे ग्राफिक्स के साथ जल्द पेश करेगी MateBook D (2018) लैपटॉप

  • हुवावे ग्राफिक्स के साथ जल्द पेश करेगी MateBook D (2018) लैपटॉप
You Are HereGadgets
Tuesday, December 26, 2017-1:56 PM

जालंधरः चीन की इलैक्ट्रॉनिक कंपनी हुवावे ने इसी साल तीन नए लैपटॉप पेश किये थे। जिसमें MateBook D, MateBook E और MateBook X शामिल हैं। वहीं, अब कंपनी ने नए रिफ्रेस्ड एडिशन MateBook D की घोषणा की है। यह लैपटॉप हुवावे  MateBook D (2018) का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा। 

 

खबरों के अनुसार,  Huawei MateBook D (2018) मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। यह लैपटॉप 15.6-इंच डिसप्ले के साथ 83 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएगा जैसा कि हम पहले के मॉडल में देख चुके हैं। जिसका रेजोल्यूशन (1920 x 1080 पिक्सल) होगा। वहीं, इस लैपटॉप के अंदर Intel‘s 8th जनरेशन कोर i5-8250U प्रोसैसर दिया गया होगा। 

 

इस लैपटॉप में 256GB SSD स्टोरेज व दूसरे में 128GB SSD + 1TB HDD स्टोरेज होगी। इसका हाई एंड मॉडल इंटेल कोर i7-8550U CPU के साथ 8GB रैम और 128GB SSD + 1TB HDD स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। प्रोसैसर की बात करें तो इसमें Nvidia MX150 होगा वहीं, पहले के मॉडल में Nvidia 940MX था। वहीं, लैपटॉप में 43.3Wh बैटरी होगी जो कि कंपनी के अनुसार 10 घंट का बैकअप देगी।कनैक्टविटी के लिए इसमें Dolby’s panoramic स्पीकर सिस्टम दो यूएसबी 3.0 पोर्ट्स, एक USB 2.0 पोर्ट और HDMI पोर्ट शामिल है। 


Latest News