नेटवर्क ना होने पर भी इस एप्प से भेज सकेंगे मैसेज

  • नेटवर्क ना होने पर भी इस एप्प से भेज सकेंगे मैसेज
You Are HereGadgets
Saturday, December 30, 2017-3:26 PM

जालंधर- स्पेन के कुछ डेवलपर्स ने एक ऐसी एप्प बनाई किया है जो इमरजेंसी में भी बिना नेटवर्क के काम करेगी। इसके जरिए लोग भूकंप, बाढ़ और आग लगने की स्थिति में अपने परिजनों को बिना नेटवर्क मैसेज कर सकेंगे। इस एप्प को स्पेन के यूनिवर्सिडद डी एलिकांटे के रिसर्चर्स ने तैयार किया है। वहीं इस एप्प के जरिए मैसेज भेजने के लिए फोन सिग्नल की जरूरत नहीं है, लेकिन इस एप्प से मैसेज रिसीव करने के लिए आपके पास भी एप्प होनी चाहिए।

 

इस एप्प में लोकेशन भेजने की भी सुविधा है जिससे सर्च या रेस्क्यू टीम के पास भी एंटिने वाली एक डिवाइस होगी जिससे एप्प को सिग्नल मिलेगा। यह एप्प 2-3 किलोमीटर के दायरे तक काम करता है। माना जा रहा है कि इस नई एप्प की मदद से प्राकृतिक आपदा की स्थिति आप अपनों को सूचित कर सकते हैं कि आपकी स्थिति क्या है और आप कहां हैं।
 


Latest News