माइक्रोसॉफ्ट ने छात्रों के लिए लांच किए चार नए विंडोज 10 नोटबुक

  • माइक्रोसॉफ्ट ने छात्रों के लिए लांच किए चार नए विंडोज 10 नोटबुक
You Are HereGadgets
Tuesday, January 23, 2018-4:13 PM

जालंधरः अमरीकी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पने हार्डवेयर पार्टनर्स के साथ मिलकर गूगल के Chromebook के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए निम्न-लागत वाला नया विंडोज 10 लैपटॉप लांच किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने चार नए लैपटॉप्स पेश किए हैं। इनमें से दो लेनोवो और दो जेपी द्वारा विकसित किए गए हैं। 

 

Lenovo 100e नोटबुक की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 12,100 रुपे रखी गई है। इसमें 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इसमें अपोलो लैक प्रोसैसर और 2जीबी एलपीडीडीआर4 रैम दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसकी बैटरी 10 घंटे का टाइम देती है।

 

Lenovo 300e टू-इन-वन कनवर्टेबल की बात करें तो इसमें 11.6 इंच की मल्टीटच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इसमें एक इंटेल पेंटियम प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम व 16 जीबी ईएमएमसी स्टोरेज है। लैपटॉप से 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 17,800 रुपए से शुरू होती है। 

 

इसके अलावा माइक्रोसॉफट ऐजुकेशन रेंज में दो और लैपटॉप हैं, जिन्हें जेपी ने लांच किया है। Classmate Leap T303 लैपटॉप की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 12,700 रुपए से शुरू होती है। वहीं, Trigono V401 टू-इन-वन लैपटॉप की कीमत लगभग 19,100 रुपए से शुरू होती है। 

 

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी कहा है कि कंपनी 146 देशों में स्कूल अध्यापकों को ऑफिस 365 ऐजुकेशन का मुफ्त एक्सेस देगी। इनमें माइक्रोसॉफ्ट लर्निंग टूल शामिल है जिससे छात्रों के लिखने-पढ़ने की समझ और बेहतर होगी।
 


Latest News