Honor 7X स्मार्टफोन के लिए 24 घंटे से भी कम समय में हुए 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

  • Honor 7X स्मार्टफोन के लिए 24 घंटे से भी कम समय में हुए 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
You Are HereGadgets
Wednesday, November 15, 2017-10:50 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी हॉनर जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Honor 7X को भारतीय मार्केट में लांच कर सकती है। वहीं, इस स्मार्टफोन को चीन में अलग अलग वैरिएंट्स में लांच किया जा चुका है, चीन में इस स्मार्टफोन के 32GB वेरिएंट की कीमत लगभग 12,900 रुपए है, 64GB वेरिएंट की कीमत लगभग 16,900 रुपए और इसके 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 19,800 रुपए है।

 

वहीं, Honor 7X स्मार्टफोन पहले से भारतीय मार्केट में मौजूद Honor 7X का अपग्रेडेड वर्जन होगा। बता दें कि लांच से पहले ही यह फोन प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया गया था। इस फोन को लेकर लोगों की दिवानगी तब दिखी जब जानकारी सामने आई कि 24 घंटे से कम समय में ही इस फोन को लेकर 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुई हैं।

 

Honor 7X के फीचर्सः

 डिस्प्ले    5.93 इंच 
 प्रोसैसर  ओक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसैसर
  रैम     4GB
  रियर कैमरा    16MP/2MP
 फ्रंट कैमरा    8MP
  अॉपरेटिंग सिस्टम     एंड्रॉयड 7.0नॉगट
  बैटरी      3,340mAh

 


Latest News