नूबिया के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 2000 रुपए का डिस्काउंट

  • नूबिया के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 2000 रुपए का डिस्काउंट
You Are HereGadgets
Friday, January 19, 2018-4:12 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 2000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी यह डिस्काउंट एक्सक्लूसिव रूप से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर दे रही है। नूबिया स्मार्टफोन्स डिस्काउंट कीमत के साथ अमेजन इंडिया पर 21 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलने वाली सेल में उपलब्ध होंगे। 
  
इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट 
 
नूबिया Z17 मिनीः

नूबिया के इस स्मार्टफोन का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट 21,499 रूपए में बिक रहा है लेकिन अमेजन सेल में 2000 रुपए डिस्काउंट के बाद 19999 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपए में बिक रहा है लेकिन इस सेल में डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.2-इंच का फुल HD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। यह स्पेशल एडिशन क्वालकोम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट पर चलता है। इसमें 4/6GB का रैम और 64/128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200GB तक बढ़ाया जा सकता है। 
 
 

नूबिया M2 (4GB रैम + 64GB स्टोरेज)

इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है लेकिन 2000 रुपए डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपए में ग्राहक इसे अमेजन सेल में खरीद पाएंगे। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल HD सुपर एमोलेड 2.5D डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। इसके साथ ही स्नैपड्रैगन 625 MSM8953 2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर, एड्रिनो 506 GPU, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 200GB तक बढ़ाया जा सकता है। 
  

 
नूबिया N2 (4GB रैम + 64GB स्टोरेज) 

इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए है लेकिन इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद अाप इसे 11,999 रुपए मे अमेजन सेल में खरीद सकते है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल्स है। इसमें 4GB रैम और 64GB की इंटर्नल स्टोरेज सुविधा है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ है और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।


 
नूबिया M2 लाइट (4GB रैम + 32GB स्टोरेज) 

इस स्मार्टफोन की कीमत 9999 रुपए रखी थी। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती हुई है। कटौती के बाद अाप इसे 8999 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल वाला फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटुथ 4.0, वाई-फाई(802.11 b/g/n/a) और माइक्रो USB पोर्ट है।

  
  


Latest News