30,000 के पार हुई Oppo R11s की रजिस्ट्रेशन

  • 30,000 के पार हुई Oppo R11s की रजिस्ट्रेशन
You Are HereGadgets
Saturday, November 4, 2017-4:38 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अोप्पो ने घरेलू बाजार में R11s और R11s Plus स्मार्टफोन को पेश किया है। वहीं, Oppo R11s चीन में 10 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार Oppo R11s लांच के पहले 24 घंटों में 30,000 से अधिक लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है। 

 

बता दें कि Oppo R11s के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और लांच के 24 घंटों के भीतर इस डिवाइस के लिए 30,000 से भी अधिक रजिस्ट्रेशन हुए है। यह डिवाइस खरीदारी के लिए एक हफ्ते पहले ही उपलब्ध हो जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि इसका आंकड़ा 1 मिलियन की संख्या का पार कर सकता है। कीमत की बात करें तो Oppo R11s को कंपनी ने इसे चीन में लगभग 29,300 रुपए में ब्लैक और champagne कलर मॉडल में पेश किया है। वहीं, एक स्पेशल रेड कलर मॉडल को कंपनी ने लगभग 31,300 रुपए समें पेश किया गया है। 

 

ओप्पो R11S के फीचर्सः

 डिस्प्ले      6 इंच HD
 प्रोसैसर      क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर
 रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज    64GB
 रियर कैमरा  20MP
 फ्रंट कैमरा   16MP
 बैटरी  3,205mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम   एंड्रॉ़यड 7.1.1 नॉगट पर आधारित कलरOS 3.2
 कनैक्टिविटी   4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, GLONASS  

 


Latest News