Renault kwid को लैटिन क्रैश टेस्ट में मिले 3-स्टार

  • Renault kwid को लैटिन क्रैश टेस्ट में मिले 3-स्टार
You Are HereGadgets
Thursday, November 23, 2017-8:15 PM

जालंधर- फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Renault की दक्षिण अमरीका में बिकने वाली  क्विड कार का लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट हुअा है। इस टेस्ट में क्विड को व्यस्क और चाइल्ड पैसेंजर सुरक्षा के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली है।

 

लैटिन एनसीएपी के अनुसार दक्षिण अमरीका में उपलब्ध रेनो क्विड भारतीय माॅडल से ज्यादा सुरक्षित है। भारतीय क्विड को सुरक्षा के मामले में महज 1-स्टार रेटिंग मिली हुई है। 

 

सेफ्टी फीचर्स

बता दें कि दक्षिण अमरीका में उपलब्ध रेनो क्विड में चार एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। भारतीय क्विड की बात करें तो इस में एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर का अभाव है, जबकि ड्यूल एयरबैग को आॅप्शनल रखा गया है।
 


Latest News