जल्द सैमसंग IoT क्लाउड से जोड़ेगा अपने प्रोडक्ट्स

  • जल्द सैमसंग IoT क्लाउड से जोड़ेगा अपने प्रोडक्ट्स
You Are HereGadgets
Saturday, November 25, 2017-10:59 AM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अपने सभी डिवाइसो को आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) क्लाउड प्लेटफार्म से जोड़ने पर काम कर रही है। कंपनी के मोबाइल कम्युनिकेशन व्यापार के उत्पाद दल के ईवीपी पैट्रिक चोमेट ने बताया कि, 'हम भविष्य में अपने सभी उत्पादों को आईओटी क्लाउड से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सैमसंग का प्रयास है उसके हर प्रोडक्ट को मोबाइल सेगमेंट की तरह बनाया जा रहा है।'

 

वही्ं अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2017 में दुनियाभर में 8.4 अरब कनेक्टेड डिवाइसें प्रयोग में होगी, जोकि 2016 की तुलना में 31% अधिक है और इन सेवाओं और डिवाइसों पर होने वाला खर्च 2017 के अंत तक 2,000 करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगा।


Latest News