Sanyo ने अपनी पहली 4K स्मार्ट सीरीज में लांच किए दो TV

  • Sanyo ने अपनी पहली 4K स्मार्ट सीरीज में लांच किए दो TV
You Are HereGadgets
Thursday, December 7, 2017-10:27 AM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टेक्नॉलेजी कंपनी सैन्यो ने अपनी टीवी सीरीज रेंज को बढ़ाते हुए अपनी पहली 4K स्मार्ट TV सीरीज पेश की है, जिसके तहत कंपनी ने XT-49S8200U और XT-55S8200U नाम से दो 4K स्मार्ट TV लांच किए हैं। कीमत की बात करें तो इसमें सैन्यो XT-49S8200U की कीमत 64,990 रुपए और सैन्यो XT-55S8200U की कीमत 76,990 रुपए रखी गई है। यह टीवी बिक्री के लिए  एक्सक्लूजिव रूप से फ्लिपकार्ट व अमेजन पर उपलब्ध हैं। 

 

खास बात यह है कि सैन्यो अपनी 67वीं सालगिरह के अवसर पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इन दोनों टीवी की खरीदी पर 25 प्रतिशत की छूट दे रही है, जिसके बाद सैन्यो XT-49S8200U को 48,990 रुपए और सैन्यो XT-55S8200U को 58,990 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। बता दें कि ऑफर केवल 6 दिसंबर यानी आज से लेकर 8 दिसंबर तक ही मान्य है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनमें एक टीवी में 49 इंच और दूसरा 55 इंच के साइज के साथ है। इन दोनो टीवी को रेजोल्यूशन 3840x 2160 पिक्सल्स है, जिसके साथ ये HDR व MEMC टेक्नॉलेजी के साथ है। इन टीवी में यूजर्स को डिटेल्ड व क्लेरिटी के साथ पिक्चर्स देखने को मिलती हैं। इसके साथ ही इसमें ड्यूल कोर CPU व क्वाड-कोर GPU है। वहीं बेहतर ऑडियो साउंड के लिए इसमें डॉल्बी टेक्नॉलेजी को जोड़ा गया है और इसमें 10W वाले 2 पावरफुल बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं जिससे यूजर्स का ऑडियो एक्सपीरियंस और भी बेहतर होता है। 

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और बिल्ट-इन वाई-फाई की सुविधा दी गई है, जिससे आसानी से अपने स्मार्ट टीवी को किसी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा ये दोनो टीवी नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, हंगामा व यपटीवी जैसी कई एप्स के सपोर्ट के साथ अाते है। 
 


Latest News