Wednesday, December 27, 2017-11:08 AM
जालंधरः जापानी की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी अपने नेक्सट फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो कि अगले साल पेश होने वाली Xperia लाइनअप का हिस्सा होगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, सोनी के नए फोन को मॉडल नंबर H8266 के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ स्पॉट किया गया है। इससे पहले भी सोनी के कई मॉडल नंबर के बारे में अाप जानते है। वहीं, अब Sony H8266 को Geekbench पर स्पॉट किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन में लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 845 के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, इसमें 4जीबी रैम हो सकती है। यग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। रियर में दो 12-मेगापिक्सल सेंसर होंगे।
इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,130mAh की बैटरी दी जाएगी। उम्मीद की जा सकती है अगले साल 2018 फरवरी में होने वाले MWC में या उससे पहले जनवरी में आयोजित होने वाले CES 2018 में इसे पेश किया जा सकता है।