आपके स्टाइल को चार चांद लगा देंगे ये लग्जरी पैन

  • आपके स्टाइल को चार चांद लगा देंगे ये लग्जरी पैन
You Are HereGadgets
Monday, January 22, 2018-8:01 PM

जालंधर - आपके स्टाइल को निखारने के लिए जर्मन की पैन कम्पनी लैमी ने ऐसे नए पैनों को पेश किया है जो आपके स्टाइल को चार चांद लगा देंगे। एल्यूमीनियम बॉडी से बनाए गए ये पैन लिखते समय लेखक को बेहतरीन ग्रिप देंगे जिससे लिखने का बेहतर अनुभव मिलेगा।

PunjabKesari

इस पैन को लेकर कम्पनी ने दावा किया है कि यह लिखते समय यूजर को लग्जरी अनुभव देगा। इसे तीन ऑप्शन्स फाउंटेन पैन, बालप्वाइंट रोलरबाल पैन में उपलब्ध किया जाएगा। 

PunjabKesari
इसके अलावा कम्पनी ने बताया है कि इसे खास तौर पर युवाओं के लिए बनाया गया है और इससे लिखते समय काफी लेखक को कम्फर्ट का अहसास होगा। इस पैन को फंक्शनल डिजाइन व बेहतरीन मटीरियल जैसे गोल्ड, प्लैटिनम व टाइटेनियम से बनाया गया है। बता दें कि इस खास तरह के पैन को रोज गोल्ड कलर में भी उपलब्ध किया जाएगा।

PunjabKesari