ये है 20,000 रुपए से भी कम कीमत में मिलने वाले 2017 के बेस्ट स्मार्टफोन

  • ये है 20,000 रुपए से भी कम कीमत में मिलने वाले 2017 के बेस्ट स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, December 29, 2017-11:48 AM

जालंधरः अाज के समय में लोग सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है। स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। बता दें कि लोग स्मार्टफोन्स की कीमत, कैमरा और उनकी परफॉर्मेंस के अलावा बैटरी पर भी काफी ध्यान देते हैं। अाज हम अापको उन स्मार्टफोन्स के बारें में बताएंगे जो 2017 में दमदार बैटरी से लैस तो है ही लेकिन इन स्मार्टफोन्स की कीमत भी 20,000 तक की है। 

 

1. Xiaomi Mi A1 

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम भी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। 

 

2. oppo f5 Youth

इस स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें मीडियाटेक Helio P23 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम भी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा, 6 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपए रखी गई है। 

 

3. Moto G5S Plus

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम भी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। 

 

4. SAMSUNG GALAXY ON MAX 

इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/1.9 अपर्चर लेंस का साथ आता है वहीं फ्रंट कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 15,900 रुपए रखी गई है। 

 

5. Gionee S10 Lite
 
इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 427 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम भी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। 

 

6. ZTE Nubia Z11 mini S

इस स्मार्टफोन में 5  इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमेंऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम भी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा, 8मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। 


Latest News