Twitter ने अपने यूजर्स के लिए पेश की यह नई सुविधा

  • Twitter ने अपने यूजर्स के लिए पेश की यह नई सुविधा
You Are HereGadgets
Saturday, November 11, 2017-4:47 PM

जालंधरः दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने हाल ही में अपनी कैरक्टर लिमिट 140 से बढ़ाकर 280 कर दी है। वहीं, अब ट्विटर ने एक और बड़ा ऐलान कर यूजर्स को एक खुशखबरी दी है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, पहले डिस्प्ले नेम रखने की लिमिट 20 कैरेक्टर की थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 कर दिया गया है। बता दें कि अाज से अाप अपना डिस्प्ले नेम 50 कैरेक्टर में रख सकते हैं। 
 


Latest News