गूगल क्रोम 64 में शामिल हुअा यह नया फीचर

  • गूगल क्रोम 64 में शामिल हुअा यह नया फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, December 12, 2017-9:01 PM

जालंधर- गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर के यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से क्रोम 64 में एक और विशेष फीचर Parallel Downloads को रोल आउट किया गया है। नया Parallel Download फीचर तेजी से डाउनलोड करने की अनुमति देता है। डाउनलोड करने के लिए क्रोम तीन parallel jobs का निर्माण करता है और जब 2 सेकंड से अधिक समय लगता है तो Parallel Download फीचर ऑटोमेटिक एक्टिव हो जाता है।

 

वहीं यह फीचर क्रोम 64 वर्जन और उसके ऊपर चलने वाले 100 प्रतिशत यूजर्स के लिए सक्षम होगा। क्रोम कैनरी, nightly क्रोम बिल्ड जैसे क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को यह फीचर डिफॉल्ट रूप से सक्षम होगा। बता दें कि कंपनी ने पहले ही क्रोम 64 को बीटा चैनल के लिए पुश कर दिया था। जिसमें एचडीआर वीडियो प्लेबैक और एक कस्टम डाउनलोड फोल्डर एड था।


Latest News