टेलीकॉम कंपनियों से TRAI ने मांगे कॉल ड्रॉप के आंकड़े

  • टेलीकॉम कंपनियों से TRAI ने मांगे कॉल ड्रॉप के आंकड़े
You Are HereGadgets
Saturday, December 16, 2017-10:21 PM

जालंधर- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने कॉल ड्रॉप पर कदम उठाते हुए कंपनियों से आंकड़े जल्दी जमा करवाने के लिए कहा है। ट्राई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, दूरसंचार कंपनियों को हर तिमाही के खत्म होने के 21 दिन के भीतर ये आंकड़े उपलब्ध कराने को कहा है।

 

ट्राई ने सेवा गुणवत्ता के नए तरीके के आधार पर हर तिमाही नेटवर्क के आंकड़े जमा करने के लिए नया फॉर्मेट जारी किया है। ये कड़े प्रावधान एक अक्तूबर से लागू हुए हैं और यह इस प्रणाली के तहत पहली तिमाही होगी। बता दें कि कॉल ड्रॉप को लेकर लगातार कंपनियां ग्राहकों के निशाने पर रहती हैं। ट्राई को टेलीकॉम कंपनियों पर कॉल ड्रॉप होने पर जुर्माना लगाने का भी अधिकार है। 


Latest News