ट्विटर ने भारत में लांच किया नया Moments फीचर

  • ट्विटर ने भारत में लांच किया नया Moments फीचर
You Are HereGadgets
Friday, December 15, 2017-10:15 PM

जालंधर- माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत में सभी यूजर्स के लिए 'मोमेंट्स' फीचर जारी किया है। यह फीचर प्रोफाइल में एक अलग टैब के रूप में दिखता है, जो संबंधित सामग्री को एक जगह पेश कर उन्हें समाचारों और ब्रेकिंग न्यूज से जोड़े रखता है। कंपनी ने बताया कि मोमेंट्स फीचर यूजर्स को ट्विटर पर सबसे अच्छे ट्वीट्स ढूंढने में मदद करेगा, चाहे वे उसे डालने वाले को फॉलो करते हों या ना करते हो।

 

ट्विटर इंडिया ने एक बयान में कहा, "पहले 'मोमेंट्स' फीचर जहां चुने हुए सहयोगियों को ही उपलब्ध था, अब सभी यूजर्स 'मोमेंट्स' को बना सकते हैं और साझा कर सकते हैं।" इसके अलावा कंपनी ने कहा, "लोग ट्विटर या ट्विटर लाइट पर एक्सप्लोरर टैब में जाकर उन स्टोरीज को प्राप्त कर सकते हैं जो हर रोज ट्विटर पर प्रकाशित होती रहती है।"


Latest News