Twitter ने भारत में लांच किया नया वीडियो वैबसाइट कार्ड फीचर

  • Twitter ने भारत में लांच किया नया वीडियो वैबसाइट कार्ड फीचर
You Are HereGadgets
Saturday, November 4, 2017-1:08 PM

जालंधरः  दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत में विज्ञापनदाताओं के लिए शुक्रवार को ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ लांच कर दिया है। इसके फीचर्स में ऑटो-प्लेइंग वीडियो, एक कस्टमाइजेबल हेडलाइन और गंतव्य यूआरएल को लक्ष्य के साथ जोड़ने की सुविधा शामिल है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक“‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ ब्रांड को वीडियो की शक्ति के माध्यम से यूजर को किसी साइट पर ले जाने में सक्षम बनाता है।” भारत में ट्विटर के ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ के अमेजन इंडिया, गोइबिबो, एलजी और मोटोरोला पहले विज्ञापन भागीदार बने हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ट्विटर ने इस बात का खुलासा किया है कि वह ट्विट्स को सेव करने के लिए बुकमार्किंग फीचर पर काम कर रहा है।

 

वहीं, इस फीचर के बारे में कंपनी के एक प्रोडेक्ट मैनेजर Jesar Shah ने ट्विटर पर एक प्रोटोटाइप शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आने वाले समय में ट्विटर यूजर्स ट्विट को बुकमार्क कर बाद में देख पाएंगे। 

  
 


Latest News