24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ नए अवतार में पेश हुअा Vivo V7

  • 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ नए अवतार में पेश हुअा Vivo V7
You Are HereGadgets
Wednesday, December 20, 2017-2:41 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Vivo V7 का नया कलर वेरियंट लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नया  एनर्जेटिक ब्लूस्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया कलर वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने Vivo V7 के नए एनर्जेटिक ब्लू कलर वेरिएंट को मैट ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट की कीमत में ही पेश किया है। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपए रखी है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसैसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए  256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  


Latest News