वीवो X20 प्लस UD स्मार्टफोन की कीमत और लांचिंग तारीख का हुआ खुलासा

  • वीवो X20 प्लस UD स्मार्टफोन की कीमत और लांचिंग तारीख का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Friday, January 19, 2018-1:24 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने X20 प्लस UD स्मार्टफोन को 25 जनवरी को लांच करने जा रही है। टिप्स्टर Zyad Atef के द्वारा लीक के अनुसार, वीवो X20 प्लस UD की कीमत 3998 युआन होगी। वहीं, कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को सबसे पहले अपने घरेलू देश में लांच करेगी। Zyad Atef ने ट्विटर पर इस आगामी डिवाइस का प्रेस रेंडर भी शेयर किया है।

 

वीवो X20 प्लस UD को हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट TENAA पर भी देखा गया है, जहां से इसके मुख्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ जानकारियां मिलती हैं। स्मार्टफोन 6.43-इंच की फुल HD प्लस OLED डिस्प्ले से लैस है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल है। टेना लिस्टिंग से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर चलेगा। इस डिवाइस में 4GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होगी।

 

वहीं, कैमरे की बात करें तो वीवो X20 प्लस UD में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें एक 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा 5-मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सॉफ्ट LED फ्लैश सुविधा के साथ है। ये स्मार्टफोन 3800mAh की बैटरी के साथ आएगा। 


Latest News