Monday, November 20, 2017-4:47 PM
जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में भारत में अपना पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन 'Mi A1' लांच किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए रखी गई थी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया था लेकिन ग्राहकों के लिए ये सिर्फ ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध था। ये नया कलर वेरिएंट आज रात 12 AM से ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि ये शाओमी का पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है जोकि गूगल की साझेदारी के साथ बनाया गया है।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्सः
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi A1 में 5.5-इंच फुल एचडी (1080p) डिसप्ले दी गई है जो कि 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास से लैस है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 ऑक्टा कोर के साथ एड्रिनो 506 जीपीयू पर आधारित है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की स्टोरेज को उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकता है। Mi A1 की खासियत इस फोन में दिया गया ड्यूल कैमरा सेटअप है जो कि बैक में दिया गया है। इस सेटअप में 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इस तरह का डुअल कैमरा OnePlus 5 और Apple iPhone 7 Plus में दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर्सः
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें डुअल कार्ड स्लोट (हाइब्रिड सेटअप), 4जी वीओएलटीई सपोर्ट, 3.5एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है।