5,000 रुपए सस्ता हुआ यह 3GB रैम वाला स्मार्टफोन

  • 5,000 रुपए सस्ता हुआ यह 3GB रैम वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, August 11, 2016-6:30 PM

जालंधर : इस वर्ष मई महीने में नैक्सटबिट नामक कम्पनी ने रोबिन स्मार्टफोन को लांच किया था। लांच के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 थी जो बेहद कम हो गई है। कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती करते हुए रोबिन स्मार्टफोन की कीमत 5000 रुपए कम कर दी है।

कीमत कम होने के बाद अब इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए रह गई है। उल्लेखनीय है कि यह ऑफर महज फ्लिप्कार्ट की फ्रीडम सेल के तहत दिया जा रहा है। इसके अलावा 5000 रुपए की कटौती के अलावा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड्स से पैमेंट करने पर 10% का कैश बैक की मिलेगा।

नैक्सटबिट रोबिन स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वाॅलकॉम का हेक्साकोर स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है। फोन में 2680 एमएएच बैटरी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एलटीई, 3जी, वाई-फाई सपोर्ट मौजूद है।


Latest News