एक हजार रुपए का स्मार्टफोन और साल भर के लिए फ्री इंटरनैट

  • एक हजार रुपए का स्मार्टफोन और साल भर के लिए फ्री इंटरनैट
You Are HereGadgets
Thursday, October 29, 2015-8:27 PM

जालंधर : सोचें एक स्मार्टफोन जो सस्ता भी हो और इसके साथ एक साल के लिए फ्री इंटरनैट भी मिले तो कैसा रहेगा। ऐसा ही सोचा है रिलायंस कम्यूनिकेशन और Datawind (डेटाविंड) ने। कनाडाई कम्पनी डेटाविंड ने रिलायंस कम्यूनिकेशन के साथ मिलकर दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने की बात ही है जिसके साथ एक साल के लिए फ्री बेसिक इंटरनैट मुहैया करवाया जाएगा। 

इकनॉमिक टाइम्स की न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की कीमत 1,000 रुपए होगी और यह लिनक्स आॅप्रेटिंग सिस्टम पर चलेगा। डेटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह ने यह बात कही है। फिलहाल इस फोन के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी का जन्मदि‍न 28 दिसंबर 1932 को हुआ था और ऐसा अनुमान है कि इस स्मार्टफोन को धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन के मौके पर लांच किया जाएगा। हालांकि रिलायंस कम्यूनिकेशन द्वारा इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।


Latest News