Sunday, July 10, 2016-12:53 PM
नई दिल्ली : इंटरनेशनल बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे एप्पल के आईफोन के नए संस्करण की कीमतें 100 डाॅलर तक कम हो सकती है। सोशल मीडिया पर लीक हुई जानकारी के अनुसार सितम्बर में लांच होने वाले आईफोन 7 में कई क्रांतिकारी फीचर्स तो होंगे ही साथ ही इसका शुरूआती माॅडल 32 जी.बी. का होगा।
सोशल मीडिया पर इसकी फोटो भी लीक हुई है और उनमें ये साफ नजर आ रहा है कि इसमें 3.5एम.एम. ईयरफोन जैक नहीं होगा। इसके अलावा आईफोन में ए10 प्रोसैसर, बेहतर ग्राफिक्स कार्ड, कैमरा क्वालिटी में सुधार देखने को मिलेगा।
कांटे का मुकाबला
आईफोन की कीमतों में गिरावट की वजह सैमसंग गैलेक्सी एस7 में दिए गए कई सारे फीचर्स हैं जो आईफोन में अभी तक नहीं है जैसे वाटरप्रुफ व वायरलैस चार्जिंग आदि।