Saturday, June 11, 2016-5:28 PM
जालंधर : एप्पल ने लिक्विड-रेसिस्टैंट आॅडोयो पोर्ट्स के लिए एक पेटैंट का खुलासा किया गया है। कम्पनी वाटर और डस्ट प्रफूफिंग टैकनॉलॉजी को अपने आने वाले आईफोन हैडसैट्स में इस्तेमाल करने जा रही है। पेटैंट के मुताबिक इसके लिए एक अम्बरेला सैक्शन टैकनॉलॉजी का प्रयोग कर रही है, जो इकोस्टिक पोर्ट में दी जाएगी। अम्बरेला किसी भी लिक्विड को रीडायरैकट कर सकती है जिससे पोर्ट्स के छेदों में आने वाला किसी भी तरह का लिक्विड बाहर निकाल जाएगा।
इसके साथ ही एप्पल एक अन्य वाटर और डस्ट प्रफूफिंग टैकनॉलॉजी पर काम कर रही है जो सेल्फ हीलिंग इलैस्टोमर की पोरटों को कवर करेगी। हालांकि इस टैकनॉलॉजी को एप्पल कब पेश करेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह स्पष्ट है कि वाटर और डस्ट प्रफूफिंग बिल्कुल सैमसंग के नए गैलेक्सी एस7 के फीचर्स की तरह ही काम करेगी।