Lenovo ने भारत में लांच किया 4G स्मार्टफोन A2010

  • Lenovo ने भारत में लांच किया 4G स्मार्टफोन A2010
You Are HereGadgets
Thursday, August 20, 2015-4:07 PM
नई दिल्लीः चीन की बहुराष्ट्रीय कंपनी लेनोवो ने भारत में अब तक का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन A2010 लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,990 रुपए है। यह स्मर्टफोन एक्सक्लूसिवलि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। 
 
फीचर्स की बात करें तो Lenovo में 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिजल्यूशन 480x854 है। इस डिवाइसल का प्रोसेसर 1GHz MediaTek MT6735m 64-bit quad core है और इसके साथ ही इसमें 1GB रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक  बढ़ाया जा सकता है। Lenovo A2010 में 5 मैगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 मैगापिक्सल है।
 
A2010 एक डुयल सिम (GSM+GSM) स्मार्टफोन है जो Android 5.1 Lollipop ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। Lenovo A2010 में ब्लूटूथ 4.0 LE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, एफएम रेडियो और 4G कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। हैंडसेट 2000mAh की रिप्लेसेबल बैटरी के साथ आएगा।

Latest News