सुनहरा मौका! 2000 रुपए में पाएं iPhone 6S

  • सुनहरा मौका! 2000 रुपए में पाएं iPhone 6S
You Are HereGadgets
Friday, October 2, 2015-4:26 PM

नई दिल्लीः दुनिया भर में धमाका मचा चुके अमरीकी हाईएंड फोन निर्माता कंपनी एप्पल के नए आईफोन 6एस और 6एस प्लस की अग्रिम बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। मोबाइल फोन के खुदरा विक्रेता द मोबाइल स्टोर ने इन दोनों आईफोन की अग्रिम बुकिंग का ऐलान करते हुए कहा कि 13 अक्तूबर तक ग्राहक महज 2000 रुपए का भुगतान करके इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। उसने ग्राहकों को ईएमआई की भी पेशकश की है। 

भारतीय बाजार में इसे 16 अक्तूबर को पेश किया जाएगा। दुनिया भर में आईफोन के प्रति लोगों की दीवानगी इस कदर बढ़ी कि आईफोन 6एस और 6एस प्लस की बिक्री 25 सितंबर को लांच होने के महज 3 दिन के भीतर ही एक करोड़ 30 लाख के पार पहुंच गई। 

एप्पल ने इन दोनों धमाकेदार आईफोन की फिलहाल कुछ चुनिंदा देशों ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान, न्यूजीलैंड, प्यूटोरिको, सिंगापुर, ब्रिटेन और अमरीका में बिक्री शुरू की है। एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने अप्रत्याशित बिक्री पर खुशी जाहिर करते हुए कहा था, "केवल 3 दिन में 6एस और 6एस प्लस 1.30 करोड़ यूनिट की बिक्री कंपनी की इससे पहले के किसी भी आईफोन की बिक्री के मुकाबले रिकॉर्ड है। ग्राहकों से मिला प्रतिसाद हमारे लिए गौरव की बात है। पिछले साल ओपनिंग वीकेंड में एक करोड़ आईफोन 6 और 6प्लस बिके थे।"

आईफोन 6एस में ए प्रोसेसर, आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम, 4.7 इंच डिस्प्ले, दो जीबी रैम, 16 जीबी रोम, 12 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसी तरह 5.5 इंच स्क्रीन वाले 6एस प्लस के अन्य सभी फीचर 6एस की तरह ही हैं। 


Latest News