एक बार चार्ज कर 22 घंटों तक देख सकते हैं वीडियो, कम हुई कीमत

  • एक बार चार्ज कर 22 घंटों तक देख सकते हैं वीडियो, कम हुई कीमत
You Are HereGadgets
Monday, May 23, 2016-12:20 PM

जालंधर : आसूस ने जेनफोन मैक्स स्मार्टफोन को इस साल जनवरी में लांच किया था और इसकी कीमत 9,999 रुपए थी। अब कम्पनी ने इसकी कीमत में कटौती कर दी है। आसूस ने जेनफोन मैक्स की कीमत में एक हजार रुपए की कटौती की है जिसके बाद अब इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए रह गई है। उल्लेखनीय है कि आसूस जेनफोन मैक्स को अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से खरीदा जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की लिथियम-पॉलीमर बैटरी दी गई है जिससे दूसरे स्मार्टफोन्स को भी चार्ज किया जा सकता है। कम्पनी का दावा है कि जेनफोन मैक्स एक बार चार्ज करने पर 37.6 घंटों तक चल सकता है। यह फोन 3जी पर 32.5 घंटों तक और वाई-फाई वैब ब्राऊजिंग पर 72.9 घंटों तक तथा वीडियो प्लेबैक पर 22.6 घंटों तक यूजर का साथ दे सकता है।

जेनफोन मैक्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले, क्वालकाम 8916 क्वार्ड-कोर प्रोसैसर, 2 जीबी रैम और यह हैंडसेट एंड्राॅयड 5.0 लाॅलीपाॅप ओएस पर काम करता है। फोन में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और 64 जीबी की माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।


Latest News