ब्लैकबेरी लांच करेगी कम कीमत वाले एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स

  • ब्लैकबेरी लांच करेगी कम कीमत वाले एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Saturday, April 9, 2016-10:46 AM

जालंधर : ब्लैकबेरी ने पिछले साल अपने पहले एंड्राॅयड स्मार्टफोन प्रिव को लांच किया था जिसे एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए पेश किया गया था। अब कम्पनी मिड रेंज वाले एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स को लांच करने के बारे में सोच रही है। कम्पनी के सीईओ John Chen ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस साल कनाडाई स्मार्टफोन मेकर दो नए मिड रेंज एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स लांच करेगी, हालांकि इंटरव्यू में यह नहीं बताया गया है कि इन स्मार्टफोन्स को कब तक लांच किया जाएगा।

इससे पहले भी Chen ने इस बात की तरफ इशारा किया था कि ब्लैकबेरी इस साल मिड रेंज स्मार्टफोन्स को लांच करेगी। Chen के मुताबिक एक स्मार्टफोन फुल टच स्क्रीन और एक टच स्क्रीन तथा क्वार्टी की-बोर्ड के साथ आएगा। जहां तक कीमत की बात है तो इन स्मार्टफोन्स की कीमत 300 से 400 डाॅलर (लगभग 20 से 25 हजार रुपए) के बीच हो सकती है।


Latest News