फिंगरप्रिंट स्कैनर और 2 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीतम है 501 रुपए

  • फिंगरप्रिंट स्कैनर और 2 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीतम है 501 रुपए
You Are HereGadgets
Sunday, August 28, 2016-4:54 PM

जालंधर : रिंगिंग बेल्स फ्रीडम 251 के बाद अब एक और सस्ता स्मार्टफोन चैम्प वन सी1 आजकल सुर्खियों में है और इसका कारण है सिर्फ 501 रुपए कीमत। भारतीय डिवाइस मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी चैम्प कम्यूनीकेशनस ने चैम्प सी नाम के स्मार्टफोन की लांचिंग का ऐलान किया गया है।

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की एच.डी. डिस्पले, 1.3GHz MT6735 क्वार्ड-कोर प्रोसैसर के साथ 2जीबी रैम लगी है। इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट सैंसर 5 मेगापिक्सल होगा। इसके साथ ही 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 2500एमएएच की बैटरी लगी है।

इतना ही नहीं चैम्प सी एल.ई.टी. इनबल डुअल सिम कम्पैटेबल स्मार्टफोन है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को प्राप्त करना इतना भी आसान नहीं है। 501 रुपए का यह स्मार्टफोन सिर्फ कैश आॅन डिलवरी पर ही उपलब्ध है। फिलहाल किसी तकनीकी खराबी के कारण इसकी बुकिंग बंद है लेकिन कम्पनी की तरफ से इसको नई रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

इस डिवाइस की बिक्री 2 सितम्बर 2016 से शुरू होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 501 रुपए सिर्फ फोन की प्रोमोशन के लिए रखी गई है और बाद में इसकी कीमत लगभग 8,000 रुपए होगी।


Latest News