10 मई को लांच होगा सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन

  • 10 मई को लांच होगा सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, May 6, 2016-1:55 PM

जालंधर: भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने सबसे सस्ते Canvas XP नाम के 4G स्मार्टफोन को कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के साथ ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील पर लिस्टिड किया है जिसे कंपनी 10 मई को एक्सक्लूसिव तौर पर लांच करेगी।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स नीचे दिए गए हैं -
डिस्पले:
इस स्मार्टफोन में 5 इंच 16 M कलर फुल HD 1280 x 720 पिक्सल रेसोलुशन पर चलने वाली IPS डिस्पले दी जाएगी।
प्रोसेसर:
इसमें 1GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर शामिल होगा।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 3GB DDR3 RAM दी जाएगी जो गेम्स खेलने में मदद करेगी।
कैमरा:
LED फ्लैश के साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद होगा।
बैटरी:
इसमें 2000 mAh क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी।
4G स्पीड:
स्पीड की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 150 Mbps डाउनलोड स्पीड और 50 Mbps की अपलोड स्पीड देगा।


Latest News