Monday, June 27, 2016-3:08 PM
जालंधर - चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जिओनी ने F103 Pro स्मार्टफोन 11,990 रुपए कीमत में लांच कर दिया है। साथ ही इसे कंपनी के ऑफलाइन और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 1280x720 पिक्सेल्स 5 इंच HD
प्रोसेसर - 1.3 GHz क्वॉड-कोर मीडियाटेक MT6735
ओ.एस - एंड्रॉइड मार्शमैलो 6.0
रोम - 16 GB
कैमरा - एलईडी फ्लैश के साथ 13 MP रियर, 8 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 128 GB
बैटरी - 2400mAH
नेटवर्क - 4G LTE, VoLTE