गूगल के Nexus Devices में सामने आई एक ओर खामी

  • गूगल के Nexus Devices में सामने आई एक ओर खामी
You Are HereGadgets
Monday, November 9, 2015-9:34 PM

जालंधर : गूगल के नए नेक्सस डिवाइस Nexus 6P में खामी है। रिपोर्ट के मुताबिक हुआवेई द्वारा बनाया गए गूगल नेक्सस 6पी के पीछे की तरफ कैमरे के ऊपर लगा ग्लास अपने आप क्रैक हो जाता है। इसके साथ ही नेक्सस 5एक्स में कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि थर्ड पार्टी कैमरा एप्स से फोटोज खींचने पर फोटो अपने आप औंधी हो जाती है।

नेक्सस 6पी इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स ने रेडिट डाॅट काॅम पर कहा है कि स्मार्टफोन का ग्लास पैनल जिससे रियर कैमरे, फ्लैश और अन्य सैंसर्स को ढका गया है, बिना किसी कारण क्रैक हो रहा है। यही नहीं यूजर्स ने टूटे हुए ग्लास की फोटोज भी पोस्ट की है। फिलहाल अभी कैमरे के ऊपर लगे ग्लास के टूटने का कोई कारण सामने नहीं आया है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक वीडियो में गूगल नेक्सस 6पी को बैंडगेट टेस्ट में फेल होते हुए दिखाया गया है।


Latest News